Reading: सात दिवसीय एन एस एस शिविर का समापन

सात दिवसीय एन एस एस शिविर का समापन

RamParkash Vats
2 Min Read

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धमेटा में आज सात दिवसीय एन.एस.एस. (राष्ट्रीय सेवा योजना) शिविर का समापन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुनील धीमान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि कार्यक्रम अधिकारी प्रवक्ता मंगल सिंह सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ से की गई, जिसके बाद अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।

सात दिवसीय शिविर के दौरान एन.एस.एस. स्वयंसेवियों ने समाज सेवा की भावना के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। उन्होंने विद्यालय परिसर की सफाई के साथ-साथ गोद लिए गए गांव समकड़ और धमेटा बाजार में सफाई अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था।

शिविर के पाँचवें दिन स्वयंसेवियों को आपदा प्रबंधन की जानकारी दी गई। इस सत्र में अग्निशमन विभाग फतेहपुर के अधिकारी संजीव राणा ने टीम सहित भाग लिया और विद्यार्थियों को आग लगने जैसी आपदाओं से निपटने के व्यावहारिक उपाय सिखाए। इस जानकारीपूर्ण सत्र ने छात्रों में आत्मविश्वास और जागरूकता दोनों को बढ़ाया।

समापन दिवस पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें नृत्य, गीत और देशभक्ति प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। इस अवसर पर प्रवक्ता मीनाक्षी, रेनु कुमारी, मीनू कुमारी, गुरदियाल सिंह, राजीव कुमार, महेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, परमजीत वैध, राजेश कुमार, मलकीत सिंह, अंकज और रूपेश सहित सभी अध्यापकों और छात्रों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया। समारोह का समापन उत्साह और राष्ट्रीय सेवा की भावना के साथ हुआ।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!