Reading: फिल्मी अंदाज़ में जवाली पुलिस ने की कार्रवाई — झपटमार गिरोह की उडाईयां हवाईयां।

फिल्मी अंदाज़ में जवाली पुलिस ने की कार्रवाई — झपटमार गिरोह की उडाईयां हवाईयां।

RamParkash Vats
2 Min Read

जवाली (कांगड़ा)03/11/2025 न्यूज़ इंडि ज़राया आज तक कार्यालय भर माड़/राम प्रकाश वत्स

सोमवार:सड़क किनारे राहगीरों के गहनों पर नज़र गड़ाए झपटमारों का गिरोह आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ ही गया। रविवार को लव बाजार में महिला से बालियां झपटने वाले दोनों आरोपी सोमवार को एक और वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन जवाली पुलिस की सतर्कता ने उनकी सारी चालाकी धरी की धरी रह गई।

सूत्रों के अनुसार, रविवार को एक महिला अपने बच्चे के साथ मोटरसाइकिल पर बैठी थी कि तभी एक साइकिल सवार युवक उसके कानों से सोने की बालियां झपटकर रफ़ूचक्कर हो गया। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी थी, लेकिन बदमाश यहीं नहीं रुके।

सोमवार दोपहर को मैरा पुल और भरमार बाजार के बीच फिर हुआ झपटमारों का हमला।बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने सड़क किनारे चल रही महिला के गले से लगभग चार तोला की सोने की जंजीर झपट ली और तेज रफ्तार में भाग खड़े हुए।

जैसे ही वारदात की खबर जवाली थाना पहुंची, थाना प्रभारी ने फतेहपुर पुलिस को अलर्ट किया और चंद मिनटों में मैरा–फतेहपुर मार्ग पर नाका लगा दिया गया।सिर्फ आधे घंटे में पुलिस ने फिल्मी अंदाज़ में दोनों आरोपियों को मोटरसाइकिल समेत दबोच लिया।

पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर रही है कि क्या उन्होंने हाल के दिनों में क्षेत्र में हुई अन्य झपटमारी की वारदातों में भी हाथ आज़माया है।स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए राहत की सांस ली है। फिलहाल गिरोह के नेटवर्क और संभावित अन्य साथियों की तलाश जारी है।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!