117 विद्यार्थियों ने लिया भाग, 3विजेताओं को मेडल व शील्ड देकर किया गया सम्मानित
महमूदाबाद (सीतापुर)31/10/2025अनुज कुमार जैन

पं. संतोषी लाल शुक्ल मेमोरियल इंटर कॉलेज, चांदपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर विविध सांस्कृतिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निबंध लेखन, चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रतियोगिताओं में कुल 117 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष रामपुर मथुरा संजय पांडेय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल एकता और अखंडता के प्रतीक थे, आज हम सभी को उनके आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है।
संस्था के प्रबंधक चंद्रभूषण शुक्ल ने कहा कि सरदार पटेल ने मजबूत इरादों और दूरदर्शिता के साथ देश की रियासतों को एकसूत्र में पिरोकर राष्ट्रीय एकता की मिसाल पेश की।

अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य राजेश शुक्ल और प्रशांत भूषण शुक्ल ने किया।
प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे:
निबंध लेखन प्रतियोगिता: प्रथम – कीर्ति मौर्या, द्वितीय – शिवांकी वर्मा, तृतीय – नंदनी
चित्रकला प्रतियोगिता: प्रथम – चाहत, द्वितीय – दिवांशी, तृतीय – यशु पटेल
रंगोली प्रतियोगिता: प्रथम – कक्षा 11 की छात्राएँ, द्वितीय – कक्षा 12 की छात्राएँ, तृतीय – कक्षा 5 की छात्राएँ
कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

