अनुज कुमार जैन-राज्य चीफ ब्यूरो सीतापुर
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक एवं प्रचंड जीत पर सीतापुर युवा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी साझा की।
इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष शरद तिवारी ने कहा कि यह जीत केवल एनडीए की नहीं, बल्कि पूरे बिहार की जीत है। उन्होंने कहा कि बिहार के मतदाताओं ने अपने सपनों और भविष्य को सुरक्षित समझते हुए एनडीए गठबंधन पर भरोसा जताया है।
उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान युवाओं के लिए एक बड़ी उम्मीद बनकर उभरे हैं और युवाओं का उन पर अटूट विश्वास इस प्रचंड बहुमत के रूप में सामने आया है।
शरद तिवारी ने यह भी दावा किया कि आगामी 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में लोक जनशक्ति पार्टी (रा०) सत्ता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंशुल त्रिवेदी, अनुराग शुक्ला, अमित मिश्रा, पावन मिश्रा, प्रशांत गुप्ता, आशीष सक्सेना, शिवांक तिवारी, प्रभात सिंह, अनुराग सिंह, नवीन गुप्ता, ऋषभ रस्तोगी, शशांक मिश्र, शानू सक्सेना, सुमित शर्मा, गोलू सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

