Reading: राष्ट्रीय एकता दिवस पर शिक्षकों व विद्यार्थियों ने ली एकता की शपथ/सेठ रामगुलाम पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में मनाई गई लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती

राष्ट्रीय एकता दिवस पर शिक्षकों व विद्यार्थियों ने ली एकता की शपथ/सेठ रामगुलाम पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में मनाई गई लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती

RamParkash Vats
2 Min Read

सेठ रामगुलाम पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाई गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के उपाध्यक्ष नरेश चंद्रा एवं डायरेक्टर इंजी. क्षितिज चंद्रा ने दीप प्रज्वलन और सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। इसके उपरांत सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।

स अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने एसोसिएट ऑफिसर दुर्गेश यादव के नेतृत्व में एनसीसी बैंड के साथ भव्य परेड निकालकर सलामी दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डायरेक्टर इंजी. क्षितिज चंद्रा ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की सभी छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलीनीकरण कर एक भारत की नींव रखी। इतिहास में आज तक कोई दूसरा व्यक्ति नहीं हुआ जिसने इतने बड़े स्तर पर राज्यों का एकीकरण किया हो।

स अवसर पर प्रधानाचार्य सुधीर कुमार, उप प्रधानाचार्य अश्विनी वर्मा, एनसीसी के एसोसिएट ऑफिसर दुर्गेश कुमार यादव, कोऑर्डिनेटर एवं फील्ड ऑफिसर उमेश कुमार, प्रभारी मनोज (छात्र कल्याण अकादमी),

प्रभारी वेदांता मोशन एंड पिक्चर्स, प्रभारी विद्या दया कल्याणम करोति मिशन, प्रभारी रीता (चैरिटी चिकित्सा केंद्र) सहित सेठ रामगुलाम डिग्री कॉलेज, आईटीआई संस्थान के प्रभारी, शिक्षक/शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!