Reading: एम.एस.के.डी. पब्लिक स्कूल में बाल दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

एम.एस.के.डी. पब्लिक स्कूल में बाल दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

RamParkash Vats
1 Min Read

मोहल्ला.रमुवापुर स्थित के.डी. पब्लिक स्कूल में गुरुवार को बाल दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रबंधिका नीतू सिंह दिनकर के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई।

कार्यक्रम में बच्चों को चाचा नेहरू के जीवन, उनके विचारों एवं बाल प्रेम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। शिक्षकों ने बच्चों को नेहरू जी के आदर्शों पर चलने और शिक्षा के महत्व को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर प्रियंका गुप्ता, पिंकी, मोहम्मद कासिफ खान कादरी (प्रधानाचार्य) सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पुरस्कार एवं मिष्ठान वितरित किए गए। बच्चों में पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!