नगरोटा सूरियाँ / संपादक राम प्रकाश वत्स
खंड चिकित्सा अधिकारी नगरोटा सूरियाँ डॉ. विक्रम कटोच के निर्देशानुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला में तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के उपलक्ष में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रिंसिपल बबीता सहोत्रा ने की।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से खंड स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुभाष चंद और स्वास्थ्य पर्यवेक्षक मीनाक्षी कुमारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सुभाष चंद ने छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि तंबाकू और अन्य मादक पदार्थ न केवल स्वास्थ्य के लिए घातक हैं, बल्कि समाज और परिवार को भी तोड़ते हैं।उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे नशे से दूर रहें तथा यदि किसी भी स्थान पर नशे की वस्तुओं की बिक्री होती दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत पंचायत या पुलिस प्रशासन को दें।

छात्रों में भाषण व पेंटिंग प्रतियोगिता
कार्यक्रम के दौरान छात्रों के लिए भाषण और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को नशे से दूर रहने और समाज को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई।
विद्यालय प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग ने इस जागरूकता अभियान को सफल बताते हुए ऐसे कार्यक्रमों को आगे भी निरंतर जारी रखने की बात कही।
इस अवसर पर नोडल ऑफिसर दिनेश कुमार, नरेंद्र कुमार, रजनीश कुमारी, वंदना मन्हास, नीरज बाला, कुलजीत, रमेश, छाया, रंजना, अलका, विशाल, सुनीता, सनी, संदीप, अमित, गरीश सहित कुल 282 छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

