Reading: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोलधा में NSS विशेष शिविर का सफल समापन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोलधा में NSS विशेष शिविर का सफल समापन

RamParkash Vats
3 Min Read

समापन समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्षा श्रीमती रेखा देवी रहीं, जिन्होंने स्वयंसेवकों के समाजहित कार्यों की सराहना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में राष्ट्र निर्माण की भावना जागृत करने वाला सशक्त माध्यम है।” कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रजनीश सैनी ने की। उन्होंने स्वयंसेवकों को जीवन में सेवा, अनुशासन और समर्पण को आत्मसात करने का संदेश दिया तथा कहा कि NSS के अनुभव युवा पीढ़ी को जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।

कार्यक्रम अधिकारी श्री शुभ करण ने सात दिवसीय शिविर की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस शिविर में विभिन्न जनहित कार्य जैसे स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य जागरूकता रैली और ग्राम सौंदर्यीकरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने शिविर की सफलता में सहयोग देने वाले सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों, ग्रामवासियों तथा NSS स्वयंसेवकों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

समारोह के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, नारे प्रतियोगिता और पर्यावरण संरक्षण पर आधारित नाटिका ने उपस्थित सभी लोगों को प्रभावित किया। विद्यार्थियों की प्रस्तुति में देशभक्ति और सामाजिक चेतना का सुंदर संगम देखने को मिला। मंच संचालन की जिम्मेदारी स्वयंसेविकाओं मन्नत और आरुषि ने कुशलतापूर्वक निभाई, जिन्हें सभी ने सराहा।

कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके समर्पण और निस्वार्थ सेवा भावना की स्वीकृति के रूप में दिया गया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिससे पूरे वातावरण में देशभक्ति और गर्व की भावना व्याप्त हो गई। यह सात दिवसीय शिविर विद्यार्थियों के जीवन में सेवा, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी की अमूल्य सीख छोड़ गया।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!