Reading: नशों से युवाओं को बचाने का सफल प्रयास-राजकीय उच्च पाठशाला करडियाल में तंबाकू मुक्त युवा कैंपेन का आयोजन

नशों से युवाओं को बचाने का सफल प्रयास-राजकीय उच्च पाठशाला करडियाल में तंबाकू मुक्त युवा कैंपेन का आयोजन

RamParkash Vats
3 Min Read

न्यूज़ इंडिया आजतक कार्यालय भरमाड , वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक /संपादक राम प्रकाश वत्स

राजकीय उच्च पाठशाला करडियाल में युवाओं को नशे की लत से दूर रखने और स्वस्थ जीवन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से “तंबाकू मुक्त युवा कैंपेन” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राज कुमार ने की, जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से खण्ड स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुभाष चंद ने विशेष रूप से भाग लिया।

60 दिवसीय अभियान से तंबाकू सेवन पर रोकथाम का प्रयास

सुभाष चंद ने बताया कि यह राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत चलाया जा रहा 60 दिवसीय अभियान 9 अक्तूबर से 8 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगा। इसका उद्देश्य किशोरों और युवाओं को बीड़ी, सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों से अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि तंबाकू सेवन अक्सर युवाओं को अन्य घातक नशों जैसे गुटका, खैनी, शराब, अफीम, चिट्टा, नशीली दवाइयों और इंजेक्शन ड्रग्स की ओर ले जाता है, जिससे व्यक्ति का मानसिक और शारीरिक पतन होता है।

नशे से फैल रही घातक बीमारियाँ

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि नशा कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का मुख्य कारण है। मुख, फेफड़ों, लिवर और किडनी के कैंसर, साथ ही हृदय रोग तंबाकू और नशीले पदार्थों के सेवन से तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने युवाओं से नशा छोड़ने और दूसरों को भी इससे बचने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।

कोटपा एक्ट 2003 की जानकारी दी गई

सार्वजनिक स्थानों, शिक्षा संस्थानों और सरकारी या निजी कार्यालयों में धूम्रपान करने पर ₹200 का जुर्माना लगाया जा सकता है।

किसी भी स्कूल के 300 फुट के दायरे में तंबाकू या सिगरेट की दुकान खोलना प्रतिबंधित है।

18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तंबाकू उत्पाद बेचना या उपयोग के लिए प्रेरित करना कानूनी अपराध है, जिसके लिए दंड और सज़ा दोनों का प्रावधान है।
उन्होंने कहा कि हर शिक्षा संस्थान को तंबाकू मुक्त घोषित किया जाना चाहिए।

स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी भी दी गई

इस अवसर पर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक गुलशन देवी ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहें और दूसरों को भी जागरूक करें। उन्होंने बताया कि नशा न केवल व्यक्ति का स्वास्थ्य नष्ट करता है, बल्कि परिवार और समाज पर भी गहरा प्रभाव डालता है।
गुलशन देवी ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं — प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, हिमकेयर योजना, तथा मुख्यमंत्री सहारा योजना — के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

70 विद्यार्थियों ने ली नशामुक्ति की शपथ

कार्यक्रम में सीएचओ तनु शर्मा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता नेहा चौधरी, स्कूल स्टाफ, आशा कार्यकर्ता रानी देवी व अयोध्या देवी सहित लगभग 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी ने एक स्वर में नशामुक्त समाज बनाने की शपथ ली।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!