महमूदाबाद (सीतापुर) 16/10/2025, RCB Anij Kumar Jain
नगर के रोडवेज बस स्टॉप के पास जाम की समस्या अब लोगों की रोजमर्रा की परेशानी बन चुकी है। हर दिन सड़क किनारे बसों, टेंपो और मैजिक ऑटो वाहनों के अवैध रूप से खड़े होकर यात्रियों को बैठाने और उतारने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो जाती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रोडवेज बस स्टॉप से कुछ ही दूरी पर निजी बसें और टेंपो चालक मनमाने ढंग से वाहन रोककर सवारी भरते हैं, जिससे सड़क पर लंबे समय तक जाम लगा रहता है। इस कारण सरकारी रोडवेज बसों को भी हर दिन देरी का सामना करना पड़ता है, जिससे विभाग को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।जाम में फंसे वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, परंतु प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
आश्चर्य की बात यह है कि रोडवेज बस स्टॉप के ठीक सामने पुलिस चौकी मौजूद है, फिर भी वहां तैनात पुलिसकर्मी अक्सर नदारद रहते हैं। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस गंभीर समस्या पर शीघ्र संज्ञान लिया जाए और यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

