महमूदाबाद (सीतापुर)12/10/2025/प्रदेश राज्य चीफ ब्यूरो-अनुज कुमार जैन

महमूदाबाद में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के जन्मदिन को लेकर उनके प्रशंसक मोहन लाल राठौड़ ने अनोखे अंदाज़ में उत्सव मनाया। रेलवे स्टेशन के पास पान की गुमटी लगाने वाले मोहन राठौड़ बचपन से ही अमिताभ बच्चन के बड़े फैन रहे हैं।

मोहन राठौड़ बताते हैं कि उन्होंने छोटी उम्र में जब पहली बार अमिताभ बच्चन की फिल्म देखी, तभी से वे उनके मुरीद हो गए। अपनी पान की गुमटी पर उन्होंने अमिताभ बच्चन की तस्वीरें भी लगा रखी हैं। उनका कहना है—“अगर भगवान के बाद कोई है, तो वो अमिताभ बच्चन हैं।”

11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन के जन्मदिवस पर मोहन राठौड़ ने अपनी गुमटी के पास केक काटकर जन्मोत्सव मनाया। उन्होंने स्थानीय लोगों को केक और मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।इस मौके पर गुड्डू पंडित ने मोहन राठौड़ का तिलक लगाकर और माला पहनाकर सम्मान किया,

वहीं अनुज जैन ने केक खिलाकर जन्मोत्सव का आनंद साझा किया। कार्यक्रम में बिलाल उमर गाजी, सूरज राठौड़, इरफान, प्रदीप वर्मा, जितेंद्र राठौड़, करन राठौड़, सुशील अवस्थी, अर्पित शुक्ला, और दिलीप त्रिपाठी समेत कई लोग मौजूद रहे।पूरा माहौल उत्साह और प्रशंसा से भरा रहा, जहां स्थानीय लोग भी “एंग्री यंग मैन” के जन्मदिन की खुशी में शामिल हुए।

