Reading: 90वाँ सालाना जुलूस-ए-मोहम्मदी व मदहे सहाबा बड़े ही अकीदत व शानो-शौकत से निकला

90वाँ सालाना जुलूस-ए-मोहम्मदी व मदहे सहाबा बड़े ही अकीदत व शानो-शौकत से निकला

RamParkash Vats
2 Min Read

जुलूस में अयाज़ खान, नदीम कुरैशी, जमील अहमद, हुसैनुद्दीन बलवन और नूर लखनवी समेत कई गणमान्य अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। कारी फहीम ने तिलावत-ए-कुरआन से माहौल को रूहानी बना दिया, जबकि अबू हुरैरा उस्मानी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष आमिर अराफात, हाजी वसी, अहमद अंसारी समेत अनेक सम्मानित नागरिक मौजूद रहे। जुलूस के दौरान विभिन्न अंजुमनों द्वारा खाने-पीने के स्टॉल लगाकर लोगों के लिए व्यवस्था की गई। पूरे मार्ग पर पुलिस बल की सख्त सुरक्षा व्यवस्था रही, जिससे जुलूस शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के बाद चिकमंडी स्थित मदरसे में मुशायरे का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे और शायरों ने अपने कलाम से खूब वाहवाही बटोरी।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!