Reading: राजकीय महाविद्यालय देहरी के छात्रों का रहा शानदार प्रदर्शन।

राजकीय महाविद्यालय देहरी के छात्रों का रहा शानदार प्रदर्शन।

RamParkash Vats
1 Min Read

राजकीय महाविद्यालय देहरी/राज्य चीफ़ यूरो

राजकीय महाविद्यालय, देहरी के छात्रों ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित युवा महोत्सव ग्रुप 2 में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। यह उत्सव 4 नवंबर से 7 नवंबर 2025 तक संजौली (शिमला) में संपन्न हुआ।
महाविद्यालय के संगीत विभाग की प्रतिभाशाली छात्रा पल्लवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लोक गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन ने न केवल महाविद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र की प्रतिष्ठा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया।
इस अवसर पर टीम इंचार्ज एवं संगीत विभाग के शिक्षक डॉ. सनी शर्मा ने कहा कि –
हमारे विद्यार्थियों की यह सफलता उनकी मेहनत, लगन और अनुशासन का परिणाम है। पल्लवी ने अपनी कला और समर्पण से यह सिद्ध किया है कि प्रतिभा हमेशा मार्ग बनाती है। यह उपलब्धि आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगी।
महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय ने सभी प्रतिभागियों एवं संगीत विभाग को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अंत में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने पल्लवी को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और इस सफलता को पूरे कॉलेज परिवार के लिए गर्व का क्षण बताया।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!