ज्वाली/08/10/2025/संपादक राम प्रकाश वत्स

ज्वाली में आयोजित “वोट चोर, गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दौरान कृषि मंत्री चन्द्र कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता का विश्वास किसी कुर्सी से बड़ा होता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब छल, कपट और धोखे की राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेगी। लोगों को अब ऐसा नेता चाहिए जो जनता का विश्वास तोड़ने वाला नहीं, बल्कि जनता के लिए काम करने वाला हो।

कृषि मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र की नींव जनता के भरोसे पर टिकी है, और जो उस भरोसे के साथ विश्वासघात करता है, उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि “वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ है — जो सच्चाई, ईमानदारी और जवाबदेही की मांग कर रही है।

चन्द्र कुमार ने कहा कि कांग्रेस संगठन बूथ स्तर तक मज़बूत होगा और हर कार्यकर्ता जनता की आवाज़ को बुलंद करेगा। उन्होंने कहा कि जनता का जनादेश खरीद-फरोख्त से नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण से जीता जाता है।

सभा में कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र की रक्षा और सच्चाई की जीत के लिए एकजुट होकर संकल्प लिया। कृषि मंत्री ने कहा कि “सच की जीत, जनता की ताकत है” और यह ताकत किसी भी झूठे प्रचार या सत्ता के दुरुपयोग से दबाई नहीं जा सकती।

उन्होंने अंत में कहा — “हमें ऐसा नेतृत्व चाहिए जो अपनी जिम्मेदारी समझे, जनता के बीच रहे और उसके भरोसे को कभी ना तोड़े। यही सच्चे लोकतंत्र की पहचान है।”

