Nurpur,15 Nov2025, News India Aaj Tak. State Chief Bureau Vijay Samayal
शिक्षा खंड नूरपुर, ज्वाली, फतेहपुर, इंदौरा एवं राजा का तालाब के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के प्रहरी क्लब प्रभारियों के लिए नगर परिषद हॉल में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शिक्षा ब्लॉक नूरपुर की ओर से किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यशाला की शुरुआत मुख्य अतिथि का शॉल और टोपी पहनाकर सम्मान करने तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस मौके पर एसपी नूरपुर कुलभूषण वर्मा, एएसपी धर्मचंद वर्मा, एसडीएम अरुण शर्मा, उपनिदेशक शिक्षा कमलेश कुमारी, बीडीओ अशोक, बीएमओ डॉ. दिलवर तथा बीटीसी स्कूल के प्रधानाचार्य के.सी. दियोल भी उपस्थित रहे।

उपायुक्त बैरवा ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं में बढ़ती नशा कुरीति को समाप्त करने के लिए डिमांड और सप्लाई दोनों स्तरों पर सख्त और प्रभावी प्रहार जरूरी है। उन्होंने बताया कि 11 से 25 वर्ष तक की आयु के युवा नशे के सबसे अधिक शिकार बनते हैं, इसलिए विद्यालय स्तर पर प्रहरी क्लबों का गठन युवाओं को इस बुराई से बचाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य क्लब प्रभारियों को नशे के स्वास्थ्य, सामाजिक एवं कानूनी प्रभावों के बारे में जागरूक कर उनकी क्षमता निर्माण करना है, ताकि वे छात्रों के बीच नशे की मांग को कम करने में प्रभावी भूमिका निभा सकें। सप्लाई चेन पर रोकथाम के लिए एनफोर्समेंट एजेंसियां निरंतर अभियान चला रही हैं।

उपायुक्त ने बताया कि शिक्षक विद्यार्थियों के जीवन में सबसे प्रभावशाली मार्गदर्शक होते हैं। यदि वे सही दिशा में प्रेरित करें तो बच्चे नशे जैसी गलत प्रवृत्तियों से दूर रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जिले के अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह की कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पंचायत स्तर पर नशा निवारण समितियों का गठन किया जाएगा, जिनमें पंचायत प्रधान, संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल (अध्यक्ष) और एक कांस्टेबल सदस्य के रूप में शामिल होंगे। पंचायतों को नशे के प्रचलन के आधार पर वर्गीकृत कर रेड जोन क्षेत्रों में समितियों की कार्यप्रणाली का समय-समय पर मूल्यांकन किया जाएगा।

उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार चिट्टे को समाप्त करने के लिए महाअभियान चला रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने शिमला में जागरूकता वॉकथॉन में भाग लिया, जबकि 1 दिसंबर को कांगड़ा में भी इसी प्रकार का वॉकथॉन आयोजित किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थी, फैकल्टी, एनजीओ और जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।

इस अवसर पर एसपी कुलभूषण वर्मा ने नशा कारोबारियों के विरुद्ध की जा रही कड़ी कार्रवाई, संपत्ति जब्ती तथा अवैध कब्जों को हटाने जैसे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने अध्यापकों से आग्रह किया कि वे छात्रों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखें और उनके व्यवहार में आने वाले बदलावों को पहचानकर समय पर मार्गदर्शन दें।

