Reading: रावण दहन के साथ हुआ दशहरा मेले का भव्य समापन पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था रही सराहनीय*

रावण दहन के साथ हुआ दशहरा मेले का भव्य समापन पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था रही सराहनीय*

RamParkash Vats
2 Min Read

जनपद सीतापुर के थाना महमूदाबाद क्षेत्र के ग्राम दरियापुर में 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक तीन दिवसीय दशहरा मेले का भव्य आयोजन किया गया। हालांकि अंतिम दिन भारी वर्षा के चलते रावण दहन कार्यक्रम संपन्न नहीं हो सका था। लेकिन आयोजकों के प्रयासों से एक अतिरिक्त दिन बढ़ाकर बुधवार, 8 अक्टूबर 2025 को रावण दहन कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य दुरविजय सिंह यादव, समाजसेवी मोहन प्रसाद बारी, महमूदाबाद विधायक आशा मौर्या के पुत्र आकाश मौर्या, तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेश सिंह समेत कई अन्य जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिससे आयोजन की भव्यता और भी बढ़ गई।

कार्यक्रम के अध्यक्ष राम सिंह ने बताया कि बारिश के कारण मंगलवार को रावण दहन नहीं हो सका था, इसलिए आयोजन को एक दिन आगे बढ़ाकर बुधवार को रावण वध किया गया।इस भव्य आयोजन को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने में महमूदाबाद पुलिस की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा।

उप निरीक्षक धर्मेंद्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल राम स्वरूप यादव, कांस्टेबल रवि कुमार, कांस्टेबल अश्विनी त्यागी, महिला आरक्षी पूजा व काजल सक्सेना, तथा डायल 112 टीम सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। पुलिस कर्मियों ने पूरे कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मेला समिति के साथ स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस प्रशासन की तत्परता और कुशल प्रबंधन की प्रशंसा की। सभी ने कहा कि जब प्रशासन और समाज एकजुट होकर कार्य करते हैं, तो हर आयोजन सफल और स्मरणीय बन जाता है।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!