Reading: जनपद की सभी 7 तहसीलों में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

जनपद की सभी 7 तहसीलों में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

RamParkash Vats
2 Min Read

तहसील महमूदाबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता मा० विधायिका आशा मौर्या, जिलाधिकारी अभिषेक आनंद तथा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने संयुक्त रूप से की। अधिकारियों ने एक-एक शिकायतकर्ता की समस्या ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित विभागों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का भी त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर कृषकों अमृतलाल (रघुवीरपुरवा), केदारलाल (अल्लीपुर), प्रेम प्रकाश वर्मा (अल्लीपुर), रामनाथ (कांदीचंदपुर), मो0 नसीम (मोतीपुर), शाहिद अली (मोतीपुर) एवं शिवबालक (मोतीपुर) को सरसों के निःशुल्क मिनीकिट वितरित किए गए।

तहसीलवार निस्तारण विवरण:
महमूदाबाद: 53 में से 06

मिश्रिख: 39 में से 04

लहरपुर: 24 में से 03

महोली: 29 में से 04

सदर: 09 में से 03

बिसवां: 08 में से 02

सिधौली: 63 में से 07

सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त 05 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारम्भ भी विधायिका आशा मौर्या ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया।इस अवसर पर डीएम अभिषेक आनंद, एसपी अंकुर अग्रवाल, एसडीएम महमूदाबाद बालकृष्ण सिंह, सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!