महमूदाबाद में मा० विधायिका आशा मौर्या, डीएम व एसपी ने सुनीं जन शिकायतें
महमूदाबाद सीतापुर, .04/10/2025/राज्य चीफ ब्यूरो-अनुज कुमार जैन

सीतापुर। जनपद की सभी सात तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के उद्देश्य से अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ताओं की बात सुनी गई।

तहसील महमूदाबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता मा० विधायिका आशा मौर्या, जिलाधिकारी अभिषेक आनंद तथा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने संयुक्त रूप से की। अधिकारियों ने एक-एक शिकायतकर्ता की समस्या ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित विभागों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का भी त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर कृषकों अमृतलाल (रघुवीरपुरवा), केदारलाल (अल्लीपुर), प्रेम प्रकाश वर्मा (अल्लीपुर), रामनाथ (कांदीचंदपुर), मो0 नसीम (मोतीपुर), शाहिद अली (मोतीपुर) एवं शिवबालक (मोतीपुर) को सरसों के निःशुल्क मिनीकिट वितरित किए गए।

तहसीलवार निस्तारण विवरण:
महमूदाबाद: 53 में से 06
मिश्रिख: 39 में से 04
लहरपुर: 24 में से 03
महोली: 29 में से 04
सदर: 09 में से 03
बिसवां: 08 में से 02
सिधौली: 63 में से 07
कुल 225 शिकायतों में से 29 का निस्तारण मौके पर ही किया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त 05 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारम्भ भी विधायिका आशा मौर्या ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया।इस अवसर पर डीएम अभिषेक आनंद, एसपी अंकुर अग्रवाल, एसडीएम महमूदाबाद बालकृष्ण सिंह, सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

