Reading: पुलिस थाना जवाली के अधीन स्पेल में नाकाबंदी के दौरान दो आरोपियों से 406 ग्राम चरस बरामद

पुलिस थाना जवाली के अधीन स्पेल में नाकाबंदी के दौरान दो आरोपियों से 406 ग्राम चरस बरामद

RamParkash Vats
1 Min Read

जवाली, (Rupash Sharma): जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान में चरस सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस थाना जवाली के अधीन स्पेल में नाकाबंदी के दौरान निखिल कुमार पुत्र रमेश चंद निवासी ठंगर व गौरव कुमार पुत्र अश्वनी कुमार निवासी सुनेहड़ के मोटरसाइकिल की चैकिग के दौरान 406 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है जिस पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
एसपी नूरपुर अशोक रतन ने कहा कि पुलिस ने दो आरोपियों से 406 ग्राम चरस बरामद कर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!