Reading: नौणी में मंडी जिला की टीम ने मारी बाज़ी, जीते 37 पदक

नौणी में मंडी जिला की टीम ने मारी बाज़ी, जीते 37 पदक

RamParkash Vats
2 Min Read
SHIMLA,16 SAP,2025 ,State NIAT Office Sports Reporter Rajput Sarup Gulial

हिमाचल प्रदेश राज्य किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मंडी जिला के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर ओवरऑल विजेता का खिताब अपने नाम किया। मंडी टीम ने 12 स्वर्ण, 10 रजत और 15 कांस्य पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया। वहीं शिमला जिला की टीम ने 8 स्वर्ण, 8 रजत और 12 कांस्य पदक लेकर उपविजेता का स्थान प्राप्त किया।

SHIMLA,16 SAP,2025 ,State NIAT Office Sports Reporter Rajput Sarup Gulial

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) के प्रधानाचार्य लेखराम भारद्वाज ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश अमेच्योर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव डॉ. संजय यादव ने बताया कि शानदार प्रदर्शन करने पर 14 खिलाड़ियों का चयन जूनियर नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 22 से 26 सितंबर तक डॉ. वाई.एस. परमार विश्वविद्यालय, नौणी (सोलन) में आयोजित की जाएगी।

डॉ. यादव ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में देशभर के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से करीब 700 खिलाड़ी और 200 अधिकारी भाग लेंगे। चयनित खिलाड़ी न केवल जूनियर नेशनल में दम दिखाएंगे, बल्कि आगे चलकर एशियन और विश्व चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व भी करेंगे।

चयनित खिलाड़ियों में बालक वर्ग से उज्ज्वल ठाकुर (63 किग्रा, बिलासपुर), काव्यांश (51 किग्रा, मंडी), तेजल बागा (54 किग्रा, बिलासपुर), नरेश ठाकुर (57 किग्रा, मंडी), शुभम (60 किग्रा, सोलन), अजय भारद्वाज (71 किग्रा, मंडी), सेरिंग नमगैल (75 किग्रा, शिमला), धवन ठाकुर (79 किग्रा, शिमला), मानव शाहनी (81 किग्रा, मंडी) और नमन ठाकुर (91 किग्रा, बिलासपुर) शामिल हैं। वहीं बालिका वर्ग में आकांक्षा ठाकुर (42 किग्रा, सोलन), रीता नेगी (54 किग्रा, शिमला), सिमरन (55 किग्रा, बिलासपुर) और सरगम ठाकुर (67 किग्रा, सोलन) का चयन हुआ है।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!