Reading: युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, अश्लील फोटो वायरल कर जबरन शादी का दबाव बनाने के लगे आरोप

युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, अश्लील फोटो वायरल कर जबरन शादी का दबाव बनाने के लगे आरोप

RamParkash Vats
2 Min Read

सीतापुर (सदरपुर):राज्य चीफ ब्यूरो-अनुज कुमार जैन

थाना सदरपुर क्षेत्र के बखारीकलां गांव में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब 21 वर्षीय युवती अवधरानी पुत्री श्रवण का शव घर में साड़ी के फंदे से लटकता मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका के पिता ने गांव के ही युवक बीनू शर्मा पुत्र गोवर्धन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि बीनू ने युवती की अश्लील फोटो वायरल कर दी थी, जिसके चलते उसका तय विवाह टूट गया। इसके बाद वह लगातार मानसिक प्रताड़ना देकर मृतका पर जबरन शादी का दबाव बना रहा था।

परिजनों के अनुसार, इसी मानसिक तनाव से व्यथित होकर अवधरानी ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

👉 पुलिस का कहना है कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

🔹 बाइट (परिजनों की):
“बीनू ने हमारी बेटी की अश्लील फोटो वायरल कर दी, जिससे उसका रिश्ता टूट गया। वह लगातार उसे परेशान कर रहा था और शादी के लिए दबाव बना रहा था। इसी तनाव में उसने अपनी जान दे दी।”

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!