Reading: सूर्य कुमार का देश को प्राथमिकता देना और खिलाड़ियों से बढ़कर सच्चे देशभक्त की तरह आचरण करना काबिले-तारीफ है। इसके लिए उन्हें हार्दिक बधाई।

सूर्य कुमार का देश को प्राथमिकता देना और खिलाड़ियों से बढ़कर सच्चे देशभक्त की तरह आचरण करना काबिले-तारीफ है। इसके लिए उन्हें हार्दिक बधाई।

RamParkash Vats
1 Min Read

BHARMAR/16/09/2025 /RAM PARKASH

RAJA KA TALAB के क्रिकेट कोच सरूप सिंह ने भारत-पाक मैच पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बीसीसीआई की मजबूरी तो वही जाने, मगर भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव ने मैदान और मंच पर अपने कर्तव्य का बेहतरीन निर्वाह किया। उन्होंने न टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान से हाथ मिलाया, न ही जीत के बाद विरोधी खिलाड़ियों से औपचारिकता निभाई। मैच के दौरान भी उन्होंने विपक्ष को कोई महत्व नहीं दिया। यह सब उनके अनुबंध की सीमा के भीतर रहते हुए किया गया साहसिक कदम था।

जीत के बाद सूर्य कुमार ने इस सफलता को पहलगाम हमले के पीड़ितों और भारतीय सेना को समर्पित कर मंच का सार्थक उपयोग किया। उन्होंने आतंकवाद की कड़ी निंदा की और देश की भावनाओं को सर्वोपरि रखा। पाकिस्तान को हराना अब कोई बड़ी उपलब्धि नहीं, मगर सूर्य कुमार का देश को प्राथमिकता देना और खिलाड़ियों से बढ़कर सच्चे देशभक्त की तरह आचरण करना काबिले-तारीफ है। इसके लिए उन्हें हार्दिक बधाई दी जानी चाहिए।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!