नूरपुर (कांगड़ा) 12 सितम्बर 2025, चीफ़ ब्यूरो विजय समयाल
नूरपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना इन्दौरा पुलिस टीम ने तमौता गांव में दबिश देकर रोहित कुमार पुत्र मंजीत सिंह को उसके रिहायशी मकान से 262 ग्राम हैरोइन/चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना इन्दौरा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत अभियोग संख्या 149/25, दिनांक 12 सितंबर 2025 दर्ज किया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी रोहित कुमार पहले भी नशे के मामलों में पकड़ा जा चुका है। उस पर 24 जुलाई 2024 को एफआईआर नंबर 116/24 के तहत 9.32 ग्राम हेरोइन बरामदगी का मामला दर्ज हुआ था। इसके अलावा 27 अप्रैल 2025 को भी उस पर एफआईआर नंबर 78/25 दर्ज की गई थी, जिसमें 8.5 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी एक अभ्यस्त अपराधी है और लगातार नशे की तस्करी में संलिप्त रहता है। नूरपुर पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर नशा माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा।

