खैराबाद ब्लॉक को लूट का अड्डा न बनाए : राकेश राठौर
ब्लॉक के सभी कक्ष में लगा ताला अधिकारी व कर्मचारी नदारद।
एडीओ पंचायत ओपी सिंह व एडीओ कृषि हरिशंकर मौजूद ।
खैराबाद सीतापुर, 12 सितम्बर 2025 रिपोर्टर बिन्दू मौर्या
खैराबाद सीतापुर शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे एक दर्जन से अधिक प्रधान ब्लांक कार्यालय पहुंचे तो वहां पर बीडीओ नहीं मिले। बीडीओ न मिलने पर गुस्साए प्रधानों ने मुख्य गेट पर जड़ा ताला । सभी लोग खड़े हो गए। ब्लॉक पर लगभग दो घंटे तक ताला लगा रहा। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व सांसद राकेश राठौर पहुंचे । सभी को समझाकर गेट का ताला खुलवाया । तब जाकर कार्यालय के
मीटिंग सभागार में सांसद प्रधानों के साथ बैठक गए । सांसद के सामने प्रधानों ने बीडीओ पर अवैध धन उगाही का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीडीओ अपनी चहेतों को भुगतान करते हैं । जबकि जिन प्रधानों ने कार्य कराए हैं उन्हें अभी तक भुगतान नहीं मिला है । सांसद ने फोन पर बीडीओ को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर तुरंत समाधान नहीं किया जाता है तो प्रधानों के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे । खैराबाद ब्लॉक के बीडीओ कक्ष गेट पर ग्राम सभा बद्रीपुर मंसूरपुर की प्रधान गुड़िया के पति प्रधान प्रतिनिधि रमेश कुमार लोधी ब्लॉक पर आकर अपने सभी प्रपत्रों
के साथ धरने पर बैठ गए और कहना है कि ब्लॉक पर तीन वर्षों से कोई भी भुगतान नहीं हुआ है जिससे काफी परेशान है उन्होंने बताया कि उनकी माता जी लखनऊ में पीजीआई में भर्ती हैं उनके स्टंट पड़ना है उनका लाखों रुपया खर्च हो चुका है अभी उपचार में काफी पैसा खर्च होगा उनकी माताजी रामकली 65 वर्ष की है पिताजी नहीं है वह उनके इलाज करने में जुटे हुए हैं लेकिन पैसा खत्म हो जाने पर वह अपना ब्लॉक पर बकाया पैसों का भुगतान करने के लिए आए थे ।
यहां पर बताया गया कि रुपया जमा करों तभी बकाया भुगतान किया जाएगा । उन्होंने उधार रुपए लेकर जमा कर दिया । लेकिन उनका अभी तक कोई भी भुगतान नहीं किया गया।और कई प्रधान इसी समस्याओं से जूझ रहे हैं उनका भी भुगतान नहीं किया गया है । इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व सांसद पहुंचे
सांसद राकेश राठौर और प्रधानों के साथ धरने पर बैठ गए ।बीडीओ नीरज दुबे मौके पर नहीं मिले जिस कारण सांसद ने उनसे फोन पर बात करते हुए कहा कि खैराबाद ब्लॉक को लूट का अड्डा कतई ना बनाएं उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सामने मिल लूंगा तो तुम्हें बुखार आ जाएगा। इस संबंध में सांसद राकेश राठौर से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि खैराबाद ब्लॉक में काफी भ्रष्टाचार बढ़ गया है तथा प्रधानों के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है । कि यहां पर चहेते लोगों का ही भुगतान कराया जा रहा है । शेष लोगों को परेशान किया जा रहा है
जिसकी सूचना पाकर को ब्लॉक आए थे लेकिन
बीडीओ से वार्ता नहीं हो पाई उनसे सिर्फ फोन पर वार्ता हुई है । बीडीओ ने सांसद राकेश राठौर से फोन पर कहा है कि सर एक घंटे के बाद ब्लॉक पर आ जाऊंगा । सांसद राकेश राठौर ने कहा बीडीओ से बात करके समस्या का समाधान
करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर कई ग्राम सभा के प्रधान मौके पर मौजूद थे सभी का यही कहना था कि प्रधानमंत्री योजना मनरेगा का भुगतान उन लोगों को नहीं हुआ है जिसके कारण ग्राम प्रधान काफी परेशान है तथा यह कार्यालय लूट का अड्डा बन गया है।

