Reading: कमीशनखोरी से परेशान प्रधानों ने बीडीओ नीरज दुबे का विरोध करते हुए बैठे धरने पर ।

कमीशनखोरी से परेशान प्रधानों ने बीडीओ नीरज दुबे का विरोध करते हुए बैठे धरने पर ।

RamParkash Vats
4 Min Read

के साथ धरने पर बैठ गए और कहना है कि ब्लॉक पर तीन वर्षों से कोई भी भुगतान नहीं हुआ है जिससे काफी परेशान है उन्होंने बताया कि उनकी माता जी लखनऊ में पीजीआई में भर्ती हैं उनके स्टंट पड़ना है उनका लाखों रुपया खर्च हो चुका है अभी उपचार में काफी पैसा खर्च होगा उनकी माताजी रामकली 65 वर्ष की है पिताजी नहीं है वह उनके इलाज करने में जुटे हुए हैं लेकिन पैसा खत्म हो जाने पर वह अपना ब्लॉक पर बकाया पैसों का भुगतान करने के लिए आए थे ।

यहां पर बताया गया कि रुपया जमा करों तभी बकाया भुगतान किया जाएगा । उन्होंने उधार रुपए लेकर जमा कर दिया । लेकिन उनका अभी तक कोई भी भुगतान नहीं किया गया।और कई प्रधान इसी समस्याओं से जूझ रहे हैं उनका भी भुगतान नहीं किया गया है । इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व सांसद पहुंचे

सांसद राकेश राठौर और प्रधानों के साथ धरने पर बैठ गए ।बीडीओ नीरज दुबे मौके पर नहीं मिले जिस कारण सांसद ने उनसे फोन पर बात करते हुए कहा कि खैराबाद ब्लॉक को लूट का अड्डा कतई ना बनाएं उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सामने मिल लूंगा तो तुम्हें बुखार आ जाएगा। इस संबंध में सांसद राकेश राठौर से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि खैराबाद ब्लॉक में काफी भ्रष्टाचार बढ़ गया है तथा प्रधानों के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है । कि यहां पर चहेते लोगों का ही भुगतान कराया जा रहा है । शेष लोगों को परेशान किया जा रहा है

जिसकी सूचना पाकर को ब्लॉक आए थे लेकिन
बीडीओ से वार्ता नहीं हो पाई उनसे सिर्फ फोन पर वार्ता हुई है । बीडीओ ने सांसद राकेश राठौर से फोन पर कहा है कि सर एक घंटे के बाद ब्लॉक पर आ जाऊंगा । सांसद राकेश राठौर ने कहा बीडीओ से बात करके समस्या का समाधान
करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर कई ग्राम सभा के प्रधान मौके पर मौजूद थे सभी का यही कहना था कि प्रधानमंत्री योजना मनरेगा का भुगतान उन लोगों को नहीं हुआ है जिसके कारण ग्राम प्रधान काफी परेशान है तथा यह कार्यालय लूट का अड्डा बन गया है।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!