Reading: एचआरटीसी कर्मचारियों को मिली राहत, लंबे समय बाद 10 तारीख से पहले खातों में पहुंचा वेतन, प्रबंधन ने समय पर भुगतान का दिया भरोसा

एचआरटीसी कर्मचारियों को मिली राहत, लंबे समय बाद 10 तारीख से पहले खातों में पहुंचा वेतन, प्रबंधन ने समय पर भुगतान का दिया भरोसा

RamParkash Vats
2 Min Read

एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि प्रबंधन का निरंतर प्रयास है कि कर्मचारियों को समय पर वेतन मिले। उन्होंने कहा कि इस बार वेतन समय से पहले जारी कर दिया गया है और भविष्य में ऐसी व्यवस्था की जा रही है, जिससे हर माह एक निर्धारित तिथि पर वेतन उपलब्ध कराया जा सके। पेंशनरों की पेंशन को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार से मिलने वाली ग्रांट का इंतजार है और ग्रांट मिलते ही पेंशन जारी कर दी जाएगी। फिलहाल न वेतन और न ही पेंशन लंबित है, केवल प्रक्रियागत देरी है।

हालांकि, कर्मचारी संगठन पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं। हिमाचल परिवहन मजदूर संघ ने मांग उठाई है कि अन्य विभागों की तरह एचआरटीसी कर्मचारियों को भी हर माह की पहली तारीख को वेतन दिया जाए। संघ का कहना है कि समय पर वेतन न मिलने से बैंक ऋण की किश्तें बाउंस होने का खतरा बना रहता है, इसलिए पहली तारीख को वेतन मिलना आवश्यक है।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!