Reading: नूरपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, घोषित अपराधी शिवा गिरफ्तार

नूरपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, घोषित अपराधी शिवा गिरफ्तार

RamParkash Vats
2 Min Read

फरार अपराधी को धर दबोचा पुलिस ने

Nuepur .News India AajTak Head Office Crime Reporter Dr. Navneet Kumar Sharma

नूरपुर। जिला पुलिस नूरपुर ने घोषित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत Saas बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे घोषित अपराधी शिवा पुत्र पत्थरी राम को उसके गांव भट्ट भलून से दबोच लिया। यह गिरफ्तारी 8 जनवरी 2026 को की गई, जिससे इलाके में कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस की सख्ती साफ नजर आई।
पुलिस के अनुसार शिवा, निवासी गांव भट्ट भलून, डा. खरोटा, तहसील ज्वाली, जिला कांगड़ा, को माननीय अदालत JMFC ज्वाली ने 27 जनवरी 2024 को अभियोग संख्या 250/2010 (दिनांक 21.08.2010) के तहत धारा 61-1-14 पंजाब आबकारी अधिनियम में भगोड़ा घोषित किया था। इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था और लगातार पुलिस की पकड़ से बाहर था।
गुप्त सूचना और सटीक रणनीति के आधार पर नूरपुर पुलिस ने गांव भट्ट भलून में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घोषित अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती से जारी रहेगा और फरार आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इलाके में इस कार्रवाई के बाद अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!