सीतापुर/08/01/2026/ Reporter बिन्दू मौर्या
सीतापुर नगर पालिका परिषद सीतापुर ने नजूल भूमि पर अवैध कब्जे के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए टाउन हॉल परिसर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय समेत अन्य कब्जेदारों को नोटिस जारी किया है। अधिशासी अधिकारी श्रेणी–1, नगर पालिका परिषद सीतापुर द्वारा जारी नोटिस में 15 दिवस के भीतर कब्जा हटाकर भूमि खाली करने के आदेश दिए गए हैं।
नगर पालिका द्वारा जारी नोटिस के अनुसार शकुन्तला तिवारी हरीश तिवारी गिरीश तिवारी विनोद तिवारी प्रमोद तिवारी नरेश कुमार पुत्र जगत नारायण मिथिलेश गुप्ता पत्नी प्रेम नारायण गुप्ता विजय भारती पुत्र बुद्धा सहित अन्य लोग मो. टाउन हॉल स्थित नजूल भूमि पर अवैध रूप से काबिज पाए गए हैं। जांच में उक्त भूमि नगर पालिका परिषद की स्वामित्व वाली नजूल भूमि पाई गई जिस पर बिना किसी वैध अनुमति के निर्माण एवं कब्जा किया गया है।नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यदि निर्धारित 15 दिनों की अवधि में कब्जा स्वयं नहीं हटाया गया तो नगर पालिका परिषद द्वारा बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी
जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित कब्जेदारों की होगी। साथ ही, अतिक्रमण हटाने में आने वाला खर्च भी संबंधित व्यक्तियों से वसूला जाएगा।नगर पालिका की इस कार्रवाई से शहर में अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन का कहना है कि सार्वजनिक एवं नजूल भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराना नगर पालिका की प्राथमिकता है और आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

