महमूदाबाद, सीतापुर,04 Jan 2026,अनुज कुमार जैन राज्य चीफ ब्यूरो
नगर के प्रसिद्ध श्री संकटा देवी मंदिर में पौष माह की पूर्णिमा के पावन अवसर पर आयोजित सामूहिक आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने सहभागिता कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। संगीतमय वाद्ययंत्रों की मधुर धुनों और जयघोषों से मंदिर परिसर देर शाम तक गूंजता रहा।

मां संकटा देवी मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष रमेश वाजपेयी के नेतृत्व में सायं छह बजे से प्रारंभ हुई सामूहिक आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालु साढ़े पांच बजे से ही मंदिर परिसर में एकत्र होने लगे थे। आरती प्रारंभ होते-होते मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

सामूहिक आरती का शुभारंभ भगवान गणेश की वंदना से हुआ। इसके पश्चात मां संकटा की आरती ‘आरती मातु संकटा की’, भगवान शिव की आरती, जगतजननी आदिशक्ति मां दुर्गा की आराधना एवं पवनपुत्र हनुमान की आरती संगीतमय वाद्ययंत्रों के साथ मंदिर के पं. पुरुषोत्तम मिश्र द्वारा संपन्न कराई गई। आरती में रमेश वाजपेयी, गौरव मिश्र, ओमप्रकाश गुप्त, राजकुमार वर्मा एवं हिमांशु निगम ने भक्तिमय स्वर प्रदान किए।
आरती के उपरांत मंदिर प्रबंध समिति की ओर से श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर शिवदास पुरवार, डॉ. महराज सिंह, राजेंद्र वर्मा, शिवम विक्रांत, राजेंद्र राजपूत, दक्ष पांडेय, यशवंत सेनी, कमलेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं सैकड़ों पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे।

