कोटला,(BHARMAD) 14 जनवरी 2026//RAM PARKASH VATS

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोटला क्षेत्र में सड़कों, पेयजल, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण सहित बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए करोड़ों रुपये के विकास कार्य प्रगति पर हैं। यह जानकारी कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने बडेड़ गांव में आयोजित ‘सरकार गाँव के द्वार’ कार्यक्रम के दौरान दी।

कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं मौके पर ही सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित व समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र और संतुलित विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है तथा सरकार की प्राथमिकता है कि लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें।

प्रो. चन्द्र कुमार ने बताया कि कोटला क्षेत्र में सड़क, पेयजल, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, भूस्खलन शमन और सीवरेज जैसी सुविधाओं को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोटला बाईपास सड़क के उन्नयन पर 3.84 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। वहीं कोटला–बलाह–बडेड़ सड़क की मरम्मत के लिए 29.42 लाख रुपये, भाली–बोहरका सड़क के लिए 26.75 लाख रुपये तथा कोटला–सोलधा सड़क की रिपेयर पर 38.80 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

पेयजल योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से अर्बन वाटर सप्लाई स्कीम तैयार की जा रही है। इसके तहत अब तक 4 हैंडपंप तैयार हो चुके हैं, जबकि 10 हैंडपंपों में मोटर स्थापित की जा चुकी हैं। साथ ही 40 लाख रुपये की लागत से पाइपलाइन भी डाली जा चुकी है, जिससे क्षेत्र में नियमित और स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

सिंचाई योजनाओं को लेकर कृषि मंत्री ने बताया कि सोलधा उठाऊ सिंचाई योजना पर 4.63 करोड़ रुपये तथा जांगल सिंचाई योजना पर 3.97 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जिनका लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इन योजनाओं के पूर्ण होने से किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा मिलेगी और कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी।

उन्होंने बताया कि देहर खड्ड में बाढ़ नियंत्रण कार्यों पर 5.74 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जिनका कार्य अंतिम चरण में है। वहीं कोटला नगर में भूस्खलन शमन कार्यों पर 4.90 करोड़ रुपये की लागत से कार्य चल रहा है, जिसका करीब 25 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में 22 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज योजनाओं को भी स्वीकृति दी गई है।कृषि मंत्री ने अधिकारियों को सभी विकास कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास को जनसरोकारों से जोड़कर आगे बढ़ रही है।

इस अवसर पर जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोहर लाल शर्मा, एसडीओ राजेश व हरजिंदर, पूर्व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, जिला यूथ कांग्रेस महासचिव सचिन गुलेरिया, महिला मंडल प्रधान शकुंतला व रमा देवी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

