Reading: कोटला क्षेत्र में विकास कार्यों को मिली रफ्तार, ‘सरकार गाँव के द्वार’ में मंत्री ने सुनीं जनसमस्याएं

कोटला क्षेत्र में विकास कार्यों को मिली रफ्तार, ‘सरकार गाँव के द्वार’ में मंत्री ने सुनीं जनसमस्याएं

RamParkash Vats
4 Min Read

कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं मौके पर ही सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित व समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र और संतुलित विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है तथा सरकार की प्राथमिकता है कि लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें।

प्रो. चन्द्र कुमार ने बताया कि कोटला क्षेत्र में सड़क, पेयजल, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, भूस्खलन शमन और सीवरेज जैसी सुविधाओं को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोटला बाईपास सड़क के उन्नयन पर 3.84 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। वहीं कोटला–बलाह–बडेड़ सड़क की मरम्मत के लिए 29.42 लाख रुपये, भाली–बोहरका सड़क के लिए 26.75 लाख रुपये तथा कोटला–सोलधा सड़क की रिपेयर पर 38.80 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

पेयजल योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से अर्बन वाटर सप्लाई स्कीम तैयार की जा रही है। इसके तहत अब तक 4 हैंडपंप तैयार हो चुके हैं, जबकि 10 हैंडपंपों में मोटर स्थापित की जा चुकी हैं। साथ ही 40 लाख रुपये की लागत से पाइपलाइन भी डाली जा चुकी है, जिससे क्षेत्र में नियमित और स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

सिंचाई योजनाओं को लेकर कृषि मंत्री ने बताया कि सोलधा उठाऊ सिंचाई योजना पर 4.63 करोड़ रुपये तथा जांगल सिंचाई योजना पर 3.97 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जिनका लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इन योजनाओं के पूर्ण होने से किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा मिलेगी और कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी।

उन्होंने बताया कि देहर खड्ड में बाढ़ नियंत्रण कार्यों पर 5.74 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जिनका कार्य अंतिम चरण में है। वहीं कोटला नगर में भूस्खलन शमन कार्यों पर 4.90 करोड़ रुपये की लागत से कार्य चल रहा है, जिसका करीब 25 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में 22 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज योजनाओं को भी स्वीकृति दी गई है।कृषि मंत्री ने अधिकारियों को सभी विकास कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास को जनसरोकारों से जोड़कर आगे बढ़ रही है।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!