Shimla: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार अपने कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर 11 दिसंबर को मंडी जिला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करेगी। यह कार्यक्रम सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जनता को अवगत कराने का अवसर होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में राज्य सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण अर्थव्यवस्था, महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में ठोस सुधारात्मक कदम उठाए हैं। सरकार का लक्ष्य है कि विकास के लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचें और हर परिवार को सामाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी नीतियों का उद्देश्य जनता की आकांक्षाओं को पूरा करना और जीवन स्तर में सुधार लाना है।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में ‘हर हाथ को काम’, ‘हर घर को रोशनी’ और ‘हर गाँव तक सड़क’ जैसे संकल्पों को साकार करने के लिए योजनाओं को तेज़ी से लागू किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यालयों और कॉलेजों में आधारभूत ढाँचे को सुदृढ़ किया गया है तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जा रहा है।
इस अवसर पर आयोजित बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, मुख्य सचिव संजय गुप्ता तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी समारोह की तैयारियाँ जनभावनाओं के अनुरूप और व्यवस्थित ढंग से पूरी की जाएँ ताकि यह आयोजन हिमाचल के विकास यात्रा का प्रतीक बन सके।

