Reading: जनहित में पुलिस का प्रयास: ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण हेतु डीजे ऑपरेटरों को दिए निर्देश

जनहित में पुलिस का प्रयास: ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण हेतु डीजे ऑपरेटरों को दिए निर्देश

RamParkash Vats
1 Min Read

नूरपुर,12 नवम्बर 2025/संपादक राम प्रकाश वत्स

जनहित में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर पुलिस थाना नूरपुर द्वारा एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में क्षेत्र के सभी डीजे ऑपरेटरों को आमंत्रित किया गया, जिसमें लगभग 40 से 45 ऑपरेटरों की उपस्थिति दर्ज की गई।

बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित ऑपरेटरों को माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों और ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े मानदंडों की जानकारी दी। अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से बताया कि रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक लाउडस्पीकर या ऊँची आवाज़ में संगीत बजाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। ऐसा करने पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सभी डीजे संचालकों को न्यायालय के आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस विभाग ने आमजन से भी अपील की है कि वे ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण में सहयोग दें और सामाजिक शांति बनाए रखने में सहभागी बनें।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!