Reading: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलधा में सात दिवसीय NSS शिविर का शुभारंभ

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलधा में सात दिवसीय NSS शिविर का शुभारंभ

RamParkash Vats
2 Min Read

सोलधा(जवाली)/06 नवम्बर 2025 /न्यूज़ इंडिया आजतक कार्यालय संपादक राम प्रकाश के

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलधा में सात दिवसीय एन.एस.एस. (NSS) विशेष शिविर का शुभारंभ आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रशिक्षित कला स्नातक श्रीमती सोमा देवी ने शिरकत की। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रजनीश सैनी तथा स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्षा श्रीमती रेखा देवी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् और स्वागत गीत से हुई। इसके बाद माँ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की गई और उनके आशीर्वाद से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। प्रधानाचार्य श्री रजनीश सैनी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि एन.एस.एस. का उद्देश्य विद्यार्थियों में समाज सेवा, अनुशासन, नेतृत्व और मानवता की भावना को जागृत करना है। उन्होंने युवाओं को जिम्मेदारी और समर्पण की भावना से कार्य करने का संदेश दिया।एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारियों श्री शुभ कारण और श्रीमती शशि सिंह ने जानकारी दी कि शिविर 6 नवंबर से 12 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में 15 लड़के और 16 लड़कियाँ भाग ले रही हैं।

सात दिनों के दौरान स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता, सांस्कृतिक व शैक्षिक गतिविधियों सहित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों को समाज के प्रति संवेदनशील बनाते हैं और उनमें सहयोग व सेवा के मूल्य विकसित करते हैं।इस उपलक्ष्य पर विद्यालय का पूरा स्टाफ एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया गया और शिविर की गतिविधियों को सफलतापूर्वक संचालित करने का संकल्प दोहराया गया।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!