Reading: नशा—मौत की ओर पहला कदम : जागरूकता कार्यक्रम आयोजितराजकीय उच्च पाठशाला जरोट में तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के तहत कार्यक्रम

नशा—मौत की ओर पहला कदम : जागरूकता कार्यक्रम आयोजितराजकीय उच्च पाठशाला जरोट में तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के तहत कार्यक्रम

RamParkash Vats
2 Min Read

नशा इंसान को मौत के दरवाजे तक ले जाता है। जो इस दलदल में फँसता है, वह जीवन की आशाओं से हाथ धो बैठता है।” इसी संदेश को लेकर आज राजकीय उच्च पाठशाला जरोट में तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के उपलक्ष में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन खंड चिकित्सा अधिकारी नगरोटा सूरियाँ डॉ. विक्रम कटोच के निर्देशानुसार किया गया, जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवदेव शर्मा ने की।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से खंड स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुभाष चंद एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुमन कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बच्चों को संबोधित करते हुए सुभाष चंद ने कहा कि नशा मनुष्य की सेहत, परिवार और भविष्य—तीनों को नष्ट कर देता है।

उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और समाज को भी इसके खिलाफ जागरूक करें। यदि विद्यालय या घर के आसपास कोई नशे की वस्तु बेचता है तो उसकी सूचना पंचायत या पुलिस को तुरंत दें।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में भाषण और पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और नशा मुक्ति को लेकर उत्कृष्ट संदेश प्रस्तुत किए। निर्णायकों ने बच्चों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी यदि जागरूक रहेगी तो समाज अवश्य नशा मुक्त बन सकता है।

इस अवसर पर दिनेश कुमार, पंकज बाला, अनुप्रिया, अनीता कुमारी, गौरव सिंह सहित 95 छात्र उपस्थित रहे। स्कूल प्रबंधन समिति और स्टाफ ने कार्यक्रम की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!