महमूदाबाद, सीतापुर/02/11/2025/अनुज कुमार जैन-प्रदेश चीफ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री एवं ऑल इंडिया माइनॉरिटीज फोरम फॉर डेमोक्रेसी के अध्यक्ष डॉ. अम्मार रिज़वी ने भारत और अमेरिका के बीच हुए दस वर्षों के द्विपक्षीय रक्षा समझौते पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बधाई दी है।

डॉ. रिज़वी ने कहा कि यह समझौता ऐसे समय में हुआ है जब भारत अपनी आर्थिक, रक्षा और रणनीतिक नीतियों के माध्यम से वैश्विक स्तर पर मज़बूती की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह ऐतिहासिक समझौता दोनों देशों के बीच शांति, सहयोग और स्थिरता को और सुदृढ़ करेगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सक्षम और गतिशील नेतृत्व की सराहना करते हुए डॉ. रिज़वी ने कहा कि उनके नेतृत्व में रक्षा मंत्रालय ने उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं, जिनसे भारत को विश्व के विकसित देशों की श्रेणी में एक प्रतिष्ठित स्थान प्राप्त हुआ है।
डॉ. रिज़वी ने इस समझौते को भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि और सामरिक साझेदारी के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि यह भारत की बढ़ती वैश्विक भूमिका का प्रतीक है।
जानकारी के अनुसार, यह समझौता अमेरिका की ओर से कुआलालंपुर, मलेशिया में हस्ताक्षरित किया गया।

