धमेटा, 28 अक्तूबर 2015/ चीफ़ ब्यूरो विजय समयाल
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धमेटा में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ विधायक के अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे। कार्यक्रम अधिकारी प्रवक्ता मंगल सिंह और प्रवक्ता मीनाक्षी देवी ने विद्यार्थियों को शिविर की रूपरेखा और उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी दी।सात दिवसीय इस शिविर के दौरान विद्यार्थी विद्यालय परिसर की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ गोद लिए गए गाँव समकड़ में सफाई अभियान चलाएंगे। प्रधानाचार्य ने छात्रों को सेवा और स्वच्छता के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया।(फोटो: धमेटा विद्यालय में एनएसएस शिविर का शुभारंभ करते प्रधानाचार्य सुनील कुमार)

