महमूदाबाद,सदरपुर28/10/2025 (सीतापुर) प्रदेश चीफ ब्यूरो-अनुज कुमार जैन
थाना सदरपुर क्षेत्र में हुई डांसर से लूट की घटना का पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर सफल अनावरण करते हुए 25,000 रुपये के इनामी वांछित अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नगदी, अवैध तमंचा, कारतूस, मोबाइल और बिना नंबर की हुंडई कार बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद वेद प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसओजी टीम व थाना सदरपुर पुलिस ने यह सफलता हासिल की।

पैर मे गोली लगने के बाद धरती पर गिरा शातिर
मिली जानकारी के अनुसार, थाना सदरपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम रुसहन नहर पुल के पास डांसर से लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। बुधवार को सूचना मिली कि बिना नंबर की एक हुंडई कार से दो संदिग्ध व्यक्ति मीरनगर और बढ़निया के बीच नहर पटरी की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान श्रीचंद यादव उर्फ संजय पुत्र गोविंद निवासी ग्राम राजापुर इसरौली, थाना थानगांव, जनपद सीतापुर के रूप में हुई है, जो 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी है। पुलिस ने उसके कब्जे से ₹3,480 नकद, 315 बोर का एक तमंचा, 3 जीवित व 2 खोखे कारतूस, एक हुंडई असेंट कार (बिना नंबर) और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। घायल आरोपी को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि फरार साथी की तलाश में दबिश दी जा रही है। घटना का शीघ्र ही पूरा खुलासा कर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।

थाना प्रभारी सदरपुर व एसओजी टीम की इस तत्परता से पुलिस विभाग में उत्साह है, वहीं स्थानीय लोगों ने भी त्वरित कार्रवाई की सराहना की है

