शिमला / संजौली: राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में मंगलवार देर शाम शराब के नशे में धुत एक युवक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया।
घटना संजौली पुलिस स्टेशन क्षेत्र के तहत हुई, जहां कांस्टेबल सुनील एचआरटीसी कार्यालय के पास ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने एक युवक को सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करते देखा और मना किया। बताया जा रहा है कि उस समय युवक वहां से चला गया, लेकिन कुछ देर बाद वापस लौटकर अचानक पुलिसकर्मी पर हमला कर बैठा।हमलावर की पहचान संदीप निवासी कोटखाई के रूप में हुई है। पुलिस जांच के अनुसार आरोपी शराब के नशे में था। घटना के दौरान उसने कांस्टेबल को घूंसे मारने के बाद उन्हें घसीटते हुए सड़क किनारे ले जाने की कोशिश भी की। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत हस्तक्षेप कर पुलिस की सहायता की, जिसके बाद आरोपी को काबू किया गया।
कांस्टेबल सुनील को चोटें आने के बाद उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। पुलिस थाना संजौली ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 132, 121(1) तथा 221 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।थाना प्रभारी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी पर हमला गंभीर अपराध है और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाले या सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

