जहांगीराबाद (सीतापुर)17/10/2025/S.C.B. Anuj Kumar Jain
विकास क्षेत्र बिसवां के ग्राम पंचायत जहांगीराबाद के मावासेपुर गांव में गुरुवार को कोर्टेवा एग्री साइंस सीड्स प्रा. लि. (पायनियर कम्पनी) की ओर से “दिवाली दिवस” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ग्रामवासी राहुल वर्मा के निवास पर संपन्न हुआ, जिसमें कम्पनी के टीएसएम अतुल शर्मा व उनकी टीम ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों किसानों को पायनियर धान की उन्नत किस्म 27P39 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि यह किस्म अन्य पारंपरिक धानों की तुलना में प्रति एकड़ लगभग पांच कुंतल अधिक उपज देने में सक्षम है। साथ ही किसानों को पायनियर सरसों 45S46 के फायदे और खेती के आधुनिक तरीकों के बारे में भी जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने दीप जलाकर दिवाली पर्व का उत्सव मनाया। इसके बाद गांव में ढोल-नगाड़ों के साथ एक भव्य रैली निकाली गई, जिसमें किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान किसानों ने संकल्प लिया कि वे आगामी खरीफ सीजन में अधिक से अधिक क्षेत्र में पायनियर 27P39 धान की खेती करेंगे और रबी सीजन में पायनियर सरसों 45S46 का उत्पादन बढ़ाएंगे।

ग्रामीणों ने कम्पनी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम किसानों को नई तकनीक और उच्च उत्पादकता वाली फसलों के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

