मिशन शक्ति अभियान 5.0

RamParkash Vats
2 Min Read

दिनांक : 30 सितम्बर 2025 संवाददाता,अंकिता चतुर्वेदी–

संस्थान : थाना संदना, जनपद सीतापुरथाना संदना पुलिस द्वारा मिशन शक्ति अभियान एवं एंटी रोमियो अभियान के अंतर्गत श्री गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बालिकाओं को सुरक्षा, कानून और सरकारी योजनाओं के संबंध में जागरूक किया गया।कार्यक्रम की

मुख्य बातें :बालिकाओं को निम्न महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई:

1090 : वूमेन पावर हेल्पलाइन

1076 : मुख्यमंत्री हेल्पलाइन

1098 : चाइल्ड हेल्पलाइन

112 : आपातकालीन नंबर

102 : एंबुलेंस सेवा108

: आपात चिकित्सा सेवा 181 :

महिला हेल्पलाइन1

930 : साइबर क्राइम हेल्पला

इन‌ छात्राओं को कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सामूहिक विवाह योजना आदि सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

महिलाओं एवं बालिकाओं पर हो रहे अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए समाधान संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई गई।

बालिकाओं की काउंसलिंग कर उनकी व्यक्तिगत समस्याओं को सुना गया।

ट्रैफिक नियमों की जानकारी देकर सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक किया गया।

टीम की भूमिका :

कार्यक्रम का संचालन एंटी रोमियो टीम द्वारा किया गया,

जिसमें शामिल थे –थानाध्यक्ष : श्री अरविंद कुमार कटियारएसआई : श्री मनोज कुमार सिंहएचसी : शैलेश पांडेयएलसी : स्वाति पांडेय, कामिनी शर्मा, रचना शर्माकॉन्स्टेबल : हेमंत सागर, शिवशंकर गुप्ता, अंकित सागर

कार्यक्रम विवरण :

गोष्ठी की संख्या : 01

स्थान : श्री गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, थाना संदना, जनपद सीतापुर

बालिकाओं की संख्या :

लगभग 80–90पंपलेट वितरण : 90

प्रमुख सहयोग : अंकिता चतुर्वेदी

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!