लब में बैंडबाजों की धुनों के साथ निकली भगवान श्रीराम की बारात।
–जनकपुरी में माता सीता की विदाई का मंचन देख भावुक हुई महिलाएं–
जवाली/ 27/09/2025/ NIAT संपादन राम प्रकाश वत्स

): युवा रामलीला क्लब जवाली द्वारा किए जा रहे रामलीला में कलाकारों द्वारा राम विवाह का मंचन किया गया। भगवान श्रीराम की बारात अयोध्या नगरी से बारातियों के साथ बैंडबाजों की धुनों से धूमधाम से निकली तथा जनकपुरी में पहुंची। राजा जनक द्वारा बारात का भव्य स्वागत किया गया। इसके उपरांत माता सीता के साथ भगवान श्रीराम ने मंडप में बैठकर सात फेरे लिए। भगवान श्रीराम व माता सीता ने हर सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ देने की कसमें खाई। इसके उपरांत प्रभु श्रीराम माता सीता को साथ लेकर अयोध्या में पहुंचे। इस मंचन को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए तथा माता सीता की विदाई का मंचन देखकर महिलाओं की आंखों में अश्रु धारा बह उठी। इसके बाद युवा रामलीला क्लब लब द्वारा पहले रामलीलाओं में किरदार निभाने वाले कलाकारों जोकि अब बुजुर्ग हो गए हैं, उनको बुलाकर उनको सम्मानित किया गया। युवा रामलीला क्लब लब के अध्यक्ष पुष्पिंदर परमार ने कहा कि लब में वर्षों से रामलीला का मंचन होता आया है जिसको अब युवा पीढ़ी निभा रही है। उन्होंने कहा 2अक्तूबर को महाराणा प्रताप भवन मैदान लब में दशहरा पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।

