Reading: शिक्षा विभाग का संग्राम, विवादों के बीच शिक्षिका निलंबित

शिक्षा विभाग का संग्राम, विवादों के बीच शिक्षिका निलंबित

RamParkash Vats
2 Min Read

सूत्रों के मुताबिक, शुरुआत में शिक्षिका का वेतन रोका गया था, लेकिन उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद निलंबन आदेश जारी कर दिया गया। इस बीच प्रधानाध्यापक की पत्नी सीमा वर्मा सामने आईं और उन्होंने बीएसए पर गंभीर आरोप लगाए। सीमा वर्मा का कहना है कि उनके पति पर शिक्षिका की उपस्थिति दर्ज करने का दबाव बनाया जा रहा था और विरोध करने पर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।

उन्होंने आरोप लगाया कि पहले तीन साल का हिसाब मांगा गया और उसके बाद दस साल की रिपोर्ट भी तलब कर ली गई। उनके अनुसार, इसी दबाव और खींचतान के चलते बीएसए कार्यालय में विवाद हिंसक रूप ले लिया।

इस पूरे मामले पर राजनीति भी गर्मा गई है। विधायक आशा मौर्य ने कहा कि यदि कोई शिकायत थी तो प्रधानाध्यापक को मर्यादा में रहते हुए अपनी बात रखनी चाहिए थी। वहीं सांसद राकेश राठौर ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि जिस शिक्षक से हाथापाई हुई, उसकी ओर से भी एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।

इधर, स्कूल के बच्चों ने भी प्रदर्शन कर शिक्षिका के खिलाफ नारेबाजी की। उनका आरोप है कि शिक्षिका पढ़ाई पर ध्यान देने के बजाय सजने-संवरने में समय बर्बाद करती हैं।फिलहाल, इस पूरे घटनाक्रम की जांच जारी है और मामला शिक्षा विभाग से लेकर राजनीतिक गलियारों तक में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!