ज्वाली/23/09/2025/Reporter Dr N.K.Sharma
लोक निर्माण विभाग उपमंडल कोटला के अंतर्गत हरियां से कुठेड़ सड़क मार्ग पुनर्निर्माण के चलते बंद रहेगा । सहायक अभियंता राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 सितंबर 2025 से 18 अक्तूबर 2025 तक हरियां से कुठेड़ मार्ग पर एफ डी आर के चलते यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा। इस दौरान सड़क पर आवश्यक कार्य किए जाएंगे। एस डी एम ज्वाली ने इस बारे निर्देश जारी किए हैं ।
विभाग ने वाहन चालकों की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्ग भी निर्धारित किए हैं। यात्री और वाहन चालक चेलियां–खब्बल हार, लब–मस्तगढ़ रोड तथा कैहरियां–हरियां–मस्तगढ़–जोंटा मार्ग से अपनी आवाजाही कर सकेंगे।
विभाग ने लोगों से अपील की है कि निर्धारित समयावधि में यात्रा की योजना बनाते समय इस परिवर्तन को ध्यान में रखें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक रूट का प्रयोग करें।

