महमूदाबाद, सीतापुर/22/09/2025/राज्य चीफ ब्यूरो-अनुज कुमार जैन
यूरिया खाद लेने आए किसानों को इस समय भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि टोकन मिलने के बावजूद उन्हें लगातार 3 से 4 दिन तक खाद केंद्रों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
किसानों की समस्या को देखते हुए स्वर्गीय जिला पंचायत अध्यक्ष महेन्द्र सिंह वर्मा के पुत्र उत्कर्ष वर्मा नवीन गल्ला मंडी खाद केंद्र पहुंचे। उन्होंने किसानों की दिक्कतें सुनीं और मंडी सचिव ऋषभ जैन से बातचीत की
एक किसान ने बताया कि उन्हें लेखपाल द्वारा टोकन नंबर 3 दिया गया था और सोमवार को खाद लेने बुलाया गया था। लेकिन जब वे केंद्र पहुंचे तो उन्हें कहा गया कि 199 नंबर वाली लाइन में लगना पड़ेगा, तभी खाद मिल पाएगी।
इस पर मंडी सचिव ऋषभ जैन ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सिस्टम से खाद वितरण की व्यवस्था लागू की जाएगी, ताकि किसानों को बिना किसी परेशानी के समय पर खाद उपलब्ध हो सके।

