Reading: अबैध खैर कटान का धंधा फिर बेनकाब, वन व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई

अबैध खैर कटान का धंधा फिर बेनकाब, वन व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई

RamParkash Vats
2 Min Read


वन माफिया लगातार नए-नए हथकंडे अपनाकर जंगलों को चीरने से बाज नहीं आ रहा है। खैर की अबैध कटाई का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा और अब तो स्थिति ऐसी हो गई है कि सुप्रीम कोर्ट तक को इस मामले में दखल देना पड़ा
है।

गत रात वन परिक्षेत्र भद्रोया के अंतर्गत गांव बलीरी के पास नारायण त्याला क्षेत्र में अवैध खैर कटान की सूचना पर वन विभाग की टीम ने दबिश दी। जानकारी मिलते ही डीएफओ निशांत प्रेशर व वन अधिकारी सुल्तान सिंह अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। उन्हें देखते ही दो मोटरसाइकिलों पर सवार युवक भाग निकले। टीम ने तुरंत डमटाल थाना को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मोटरसाइकिलें — एचपी 97 ए 7561 तथा पीबी 36एल 7820 — कब्जे में ले ली गईं।

शुरुआती जांच में पता चला है कि इस अवैध धंधे में करीब सात लोग शामिल हैं। पुलिस व वन विभाग ने संयुक्त रूप से मामले की छानबीन शुरू कर दी है। कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। वहीं, मुख्य सरगना की तलाश के लिए पुलिस ने अलग-अलग छापेमारी टीमें गठित कर दी हैं।

इस संबंध में एसीएफ विशाल प्रेशर ने कहा कि वन माफिया के खिलाफ किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा। कार्रवाई तेज कर दी गई है और दोषियों को जल्द ही कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!