Reading: सोशल मीडिया का साया — अपराधी हो रहे निर्भीक

सोशल मीडिया का साया — अपराधी हो रहे निर्भीक

RamParkash Vats
5 Min Read

आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि महिला ने विरोध किया तो आरोपी आक्रामक हो गया और हमला कर दिया। मामला गंभीर है, जांच जारी है।”

शिमला/04/11/2025 स्टेट चीफ़ ब्यूरो विजय समयाल

हमीरपुर। सदर थाना क्षेत्र के सासन में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। खेतों की ओर घास काटने जा रही 40 वर्षीय महिला पर दुराचार के इरादे से हमला करने वाले 14 वर्षीय नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विरोध करने पर आरोपी ने दराती और डंडे से ताबड़तोड़ वार कर महिला को गंभीर रूप से घायल कर डाला। हमले में महिला का एक कान कट गया, जबकि सिर, गर्दन और चेहरे पर गहरी चोटें आई हैं।गंभीर हालत में पहले मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे तुरंत पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। वहां सर्जरी की गई और फिलहाल महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।

कैसे खुला मामला?

सोमवार दोपहर यह वारदात सामने आई, जब गांव का एक व्यक्ति खेतों के पास से गुजर रहा था। उसने महिला को खून से लथपथ हालत में बेहोश पड़ा देखा। उसने तुरंत परिजनों को सूचित किया और ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया।सूचना मिलते ही पुलिस दल और एएसपी राजेश कुमार मौके पर पहुंचे।
मौके से दराती, डंडा, टूटी स्केल के टुकड़े और पेन जैसे हथियार बरामद हुए। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से अहम सबूत उठाए।आस-पास लगे घरों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक किशोर घटना स्थल की ओर जाते दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने गांव में पूछताछ शुरू की और संदिग्ध किशोर को हिरासत में लिया।

पूछताछ में कबूला जुर्म

पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने अपराध स्वीकार किया है। पुलिस अब कोर्ट में आरोपी को पेश करने की तैयारी में है। घटनास्थल और हथियारों की पहचान भी करवाई जा रही है।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!