Reading: थाना संदना पुलिस की त्वरित कार्रवाई — वारंटी अभियुक्त धर दबोचा!

थाना संदना पुलिस की त्वरित कार्रवाई — वारंटी अभियुक्त धर दबोचा!

RamParkash Vats
1 Min Read

थाना संदना, सीतापुर/04/11/2025/ रिपोर्टर अंकिता चतुर्वेदी

सीतापुर के थाना संदना पुलिस ने आज सुबह एक लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त अनीत कुमार पुत्र स्व. सरजू (उम्र लगभग 25 वर्ष), निवासी ग्राम रघुनाथपुर तेंदुआ, थाना संदना, को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के अनुसार, अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय ACJM-I सीतापुर द्वारा गैर-जमानती वारंट (NBW) वा0सं0 5318/21 जारी किया गया था। अभियुक्त पर धारा 498A, 323, 504, 506, 452 IPC तथा 3/4 डीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज था। अदालत में इसकी अगली पेशी 06 नवम्बर 2025 को निर्धारित है।गिरफ्तार आरोपी को विधिक कार्रवाई के तहत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने की प्रक्रिया जारी है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  1. उपनिरीक्षक मुकेश कुमार सिंह
  2. थानाध्यक्ष:अरविंद कुमार कटियारथाना संदना, जनपद सीतापुर
  3. कांस्टेबल आलोक कुमार
  4. कांस्टेबल रंजीत सिंह
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!