राजकीय महाविद्यालय देहरी, 11/09/2025, चीफ़ ब्यूरो विजय समयाल
हरनोटा-देहरी संपर्क मार्ग पर वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी के पास बनी पुलिया विभागीय लापरवाही की जीवंत मिसाल बन चुकी है। करीब तीन दशकों से इस पुलिया के किनारों पर न तो रेलिंग लगाई गई है और न ही कोई सुरक्षा पैरापिट बनाए गए हैं। महज एक फुट ऊंचे और डेढ़ फुट दूर-दूर लगे सीमेंटेड पिल्लर औपचारिकता निभाने के सिवा कुछ नहीं कर पा रहे। नतीजा यह है कि यह पुलिया आए दिन हादसों को न्यौता देती रहती है।
स्थानीय लोग बताते हैं कि इस मार्ग से रोजाना कॉलेज के विद्यार्थी और आम लोग आवाजाही करते हैं, लेकिन सुरक्षा के नाम पर कोई इंतजाम न होने से यह पुलिया मौत का जाल बन चुकी है। हाल ही में एक मोटरसाइकिल चालक बाइक सहित नीचे खड्ड में जा गिरा। ग्रामीणों ने किसी तरह घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी एक बाजू टूटी पाई गई और सिर पर गहरी चोट लगी। यह कोई पहला हादसा नहीं, बल्कि यहां लगातार ऐसे ही मामले घटते रहते हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुलिया मोड़ पर बनी होने से अचानक ही वाहन चालक संतुलन खो बैठते हैं और बिना रेलिंग या बैरिकेडिंग के सीधे नीचे गिर जाते हैं। यह समस्या वर्षों से बनी हुई है, मगर लोक निर्माण विभाग की अनदेखी और सुस्ती के कारण लोगों की जान से खिलवाड़ हो रहा है।
लोगों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस पुलिया पर लोहे की मजबूत रेलिंग और सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए, तो किसी दिन यह लापरवाही बड़ा हादसा साबित हो सकती है। विभाग की उदासीनता अब सीधे तौर पर जनता की सुरक्षा पर संकट बनकर मंडरा रही है।

