Reading: रेउसा–महमूदाबाद मार्ग चौड़ीकरण को मिली मंजूरी, 82.02 करोड़ रुपये स्वीकृत

रेउसा–महमूदाबाद मार्ग चौड़ीकरण को मिली मंजूरी, 82.02 करोड़ रुपये स्वीकृत

RamParkash Vats
2 Min Read

महमूदाबाद,सीतापुर,06 JAN 2026अनुज कुमार जैन राज्य चीफ ब्यूरो

रेउसा–महमूदाबाद के बीच लगभग 30 किलोमीटर लंबे मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 8202.44 लाख रुपये (लगभग 82.02 करोड़ रुपये) की स्वीकृति प्रदान की है। इस संबंध में जानकारी मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया (एक्स) अकाउंट के माध्यम से साझा की गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि सीतापुर जनपद में रेउसा से महमूदाबाद मार्ग के चैनेज 22.400 से 53.000 तक कुल 30.600 किमी लंबी सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य को मंजूरी दी गई है। यह मार्ग वर्ष 2017 में बनकर तैयार हुआ था, लेकिन लंबे समय से मरम्मत न होने के कारण कई स्थानों पर जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। अधिक यातायात दबाव के चलते यहां आएदिन जाम की समस्या बनी रहती है।
वर्तमान में यह सड़क सात मीटर चौड़ी है, जिसे बढ़ाकर 10 मीटर किए जाने का प्रस्ताव बजट में शामिल किया गया है। मार्ग के चौड़ीकरण से लखनऊ से महमूदाबाद होते हुए रेउसा, तंबौर, बहराइच, बलरामपुर, नेपाल, श्रावस्ती और सिद्धार्थनगर की ओर जाने वाले वाहनों को बड़ी राहत मिलेगी, साथ ही आवागमन और व्यापारिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।
बताया गया कि सेउता विधायक ज्ञान तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर इस मार्ग के चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण की मांग की थी। मार्ग को स्वीकृति मिलने पर सेउता विधायक ज्ञान तिवारी, महमूदाबाद विधायक आशा मौर्या सहित आर.के. वाजपेयी,पंकज जैन, मोहन प्रसाद वर्मा, पवन सिंह,रितेश रस्तोगी,संजय वर्मा, रमाशंकर वर्मा, अनिल यादव, रामकुमार वर्मा, सी.पी. निगम,प्रदीप सिंह, रवि अवस्थी समेत बड़ी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!