ब्रेकिंग न्यूज़ अभी अभी
महमूदाबाद (सीतापुर)05/01/2026 राज्य चीफ़ ब्यूरो अनुज कुमार जैन

रामकुंड चौराहे पर सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक सोलह टायरा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर चाय व रेडीमेड कपड़ों की दुकान में जा घुसा।

हादसे में दुकान के बाहर खड़े तीन दोपहिया वाहन और एक साइकिल ट्रक की चपेट में आ गए।गनीमत यह रही कि घटना के समय दुकान के भीतर और आसपास कोई मौजूद नहीं था,

जिससे किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। दुर्घटना के बाद चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा।

सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। जेसीबी मशीन की सहायता से ट्रक को हटाने का कार्य जारी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

