Reading: नशेड़ी कंटेनर चालक ने कई वाहनों को मारी टक्कर वाहन क्षतिग्रस्त।

नशेड़ी कंटेनर चालक ने कई वाहनों को मारी टक्कर वाहन क्षतिग्रस्त।

RamParkash Vats
3 Min Read

बाइक सवार एक महिला की मौत बाल-बाल बचें जिला सूचना अधिकारी अन्य वाहनों में सवार लोग।

सड़क हादसा होने से नेशनल हाईवे पर लगा जाम पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद यातायात व्यवस्था बहाल।

खैराबाद सीतापुर/14/01/2026 Reporterबिन्दू मौर्या

खैराबाद सीतापुर थाना खैराबाद इलाके के नेशनल हाईवे 30 पर उस समय अफरा तफरी मचीं जब
मछरेहटा चुंगी चौकी के पास भीषण सड़क हादसा हो गया । और एक एंबुलेंस, दो कार के साथ जिला सूचना अधिकारी की वाहन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई।

भीषण सड़क हादसा होने से नेशनल हाईवे 30 पर जाम की स्थिति बन गई ।पुलिस ने हाइड्रा की मदद से वाहनों को सड़क से हटा दिया गया है । और तब जाकर पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैफिक सुचारू रूप से बहाल हुई। आपको बताते चले सीतापुर से लखनऊ की और आर एस लॉजिस्टिक कंपनी के अनियंत्रित कंटेनर ने कई वाहनों को अपनी चपेट में लेकर क्षतिग्रस्त कर दिया कंटेनर की चपेट में आई बाइक सवार एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार आर एस लॉजिस्टिक्स कंपनी का कंटेनर संख्या यूके 06 सीबी 1521 उत्तराखंड से कुछ समान लेकर सीतापुर से लखनऊ की और जा रहा था प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कंटेनर चालक प्रमोद कुमार मिश्रा नशे की हालत में था ।

सबसे पहले सीतापुर के कोतवाली देहात क्षेत्र के बिजवार में एक बाइक को जोरदार टक्कर मारी की बाइक सवार महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से महिला को जिला अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला अपने रिश्तेदार के साथ सीतापुर से अपने घर मानपुर जा रही थी मृतक महिला की पहचान ग्राम वेड़ेका थाना मानपुर निवासी रेनू शुक्ला पत्नी पंकज शुक्ला उम्र लगभग 50 वर्ष के रूप में हुई कंटेनर भागने के प्रयास में जैसे ही कंटेनर खैराबाद थाना क्षेत्र के मछरेहटा चुंगी के पास पहुंचा ।

अनियंत्रित कंटेनर ने सीतापुर जिला सूचना अधिकारी विपिन कुमार भाजपा जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर एक एंबुलेंस सहित कई गाड़ियों को अपनी चपेट में लेकर क्षतिग्रस्त कर दिया जिला सूचना अधिकारी विपिन कुमार अपनी बहन के साथ सीतापुर से लखनऊ की तरफ आ रहे थे अनियंत्रित कंटेनर ने उनकी गाड़ी को इतनी तेज टक्कर मारी की गाड़ी का अगला हिस्सा आगे खड़ी रोडवेज में जा घुसा गलीमत रही की जिला सूचना अधिकारी व उनकी बहन इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा की कंटेनर चालक अत्यधिक नशे में था चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है अत्यधिक नशे की हालत में होने के कारण वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं है पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!