Reading: रिश्वत और झूठी रिपोर्ट से इनकार पड़ा भारी, सिल्लाघराट में पटवारी पर हमला, कुर्सी से घसीटा, कपड़े फाड़े, चौकीदार को धमकी, पुलिस ने दर्ज किया गंभीर मामला

रिश्वत और झूठी रिपोर्ट से इनकार पड़ा भारी, सिल्लाघराट में पटवारी पर हमला, कुर्सी से घसीटा, कपड़े फाड़े, चौकीदार को धमकी, पुलिस ने दर्ज किया गंभीर मामला

RamParkash Vats
2 Min Read
SANKETIK PHOTO-NOT REAL

चंबा(Shimla) 04/01/2026/S.C.B. Vijay Samyal
कानून के रखवाले पर ही कानून तोड़ने का दबाव—और इनकार करने की सजा मारपीट। चंबा जिले के सिल्लाघराट पटवार सर्कल में जो हुआ, वह सिर्फ एक कर्मचारी पर हमला नहीं, बल्कि पूरे प्रशासनिक तंत्र को डराने की कोशिश है।

जानकारी के मुताबिक 2 जनवरी को पटवार सर्कल सिल्लाघराट में तैनात पटवारी मुकेश कुमार अपने सरकारी कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे। तभी गोरी राम, निवासी गांव भलोठ, कार्यालय पहुंचा और एक मामले में झूठी रिपोर्ट तैयार करने का दबाव बनाने लगा। जब पटवारी ने नियम-कानून का हवाला देकर साफ इनकार किया, तो आरोपी ने खुलेआम रिश्वत की रकम मेज पर रख दी—मानो ईमानदारी को खरीदा जा सकता हो।

रिश्वत ठुकराना आरोपी को नागवार गुजरा। आरोप है कि गुस्से में आकर उसने पटवारी को सरकारी कुर्सी से घसीटते हुए कार्यालय से बाहर निकाल दिया और उसके साथ मारपीट की। इस हमले में पटवारी के कपड़े तक फट गए। शोर सुनकर जब चौकीदार बीच-बचाव के लिए आगे आया, तो उसे भी जान से मारने की धमकी दी गई। दफ्तर, जो कानून का प्रतीक होता है, कुछ देर के लिए गुंडागर्दी का अखाड़ा बन गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चंबा विजय कुमार सकलानी ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारी पर हमला करने और रिश्वत देने के प्रयास को लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहन जांच में जुटी है।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!